26 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमन्यूज़ अपडेटक्यों जारी है उस कथित चोर की मौत को लेकर कोपरखैरणे में...

क्यों जारी है उस कथित चोर की मौत को लेकर कोपरखैरणे में तनाव?, जानें

Google News Follow

Related

नवी मुंबई। कोपरखैरणे में कुछ नागरिकों द्वारा चोर समझकर पीटने से एक  25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम दिनेश चव्हाण है।  पुलिस ने उसकी मौत के मामले को एक्सीडेंटल डेथ के रूप में दर्ज किया है। चूँकि पुलिस लोगों के इत्तिला किए जाने पर उसे पुलिस स्टेशन ले आई थी, जहां अचानक वह गिर पड़ा, फिर अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इससे क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की चर्चा जारी है। कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में भी हड़कंप मच गया है, जिससे वहां पिछले कई घंटों से बैठक चल रही है। पुलिस स्टेशन में इस दौरान आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। इससे शिकायतकर्ताओं को काफी दिक्कत हो रही है।  इस बीच, यहां किसी भी अप्रिय घटना की सतर्कता के चलते रिजर्व पुलिस को तैनात कर दिया गया है, क्योंकि तनाव लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है।

 भीड़ ने की थी जबर्दस्त पिटाई: कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप तिदार ने बताया है कि यह घटना गुरुवार की रात तब हुई, जब दिनेश चव्हाण सेक्टर 19 से गुजर रहा था। इस दौरान वहां खड़े कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के और लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने भी उसे चोर समझकर पीटा। भीड़ ने उसे सड़क पड़े डंडों से जमकर मारा और उस पर पत्थर भी बरसाए। गुस्साई भीड़ के इस रवैए से दिनेश चव्हाण को कुछ ही देर में उल्टी और दस्त होने लगे। लोगों के सूचित करने के बाद उसे पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां कुछ देर कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक वह गिर पड़ा। लिहाजा, पुलिस ने उसे फौरन मनपा के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जारी है पड़ताल: सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप तिदार के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि क्या चव्हाण हकीकत में चोर था ?  असल में भीड़ द्वारा पीटे जाने के दौरान कुछ जागरूक नागरिकों के  इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दिए जाने के बाद कोपरखैरणे पुलिस मौके पर पहुंच वहां से उसे पुलिस स्टेशन ले आई थी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,290फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
200,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें