मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट खोले जाने के बेहद चौंका देने वाले मामले का पर्दाफाश हुआ है। साइबर पुलिस की टीम ने इस मामले में महफूज अजीम खान नामक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
कई लोगों को भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट
उसने पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। आरोपी को 20 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है। साइबर पुलिस के अनुसार इस खाते के बारे में पता चलते ही जब आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की गई, पहले तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की, पर बावजूद इसके उसकी करतूत छिपी न रह सकी। अपराध में संलिप्त पाते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसे मुंबई ले आई।
साजिश में और कौन-कौन शामिल
यह पता चला है कि उसने इस खाते से कई लोगों को अनुरोध भेजे हैं और यह भी कयास है कि उनमें से कुछ को उसने धोखा भी दिया। साइबर पुलिस आरोपी से इस बारे में आगे तफ्तीश करने में जुटी हुई है कि आखिर क्यों उसने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक के नाम का फर्जी फेसबुक एकाउंट खोला और इसके पीछे क्या साजिश थी व साजिश में और कौन-कौन शामिल है ?
पांडे को पसंद नहीं प्रेसर में काम करना
महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक संजय पांडे 1986 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। क्रिमिनल्स पर कारगर तरीके से काबू पाने वाले दबंग सीनियर आईपीएस संजय पांडे किसी के भी दबाव में न आकर काम करने के जाने जाते हैं। कई बार सियासी दिग्गजों के दबाव को दरकिनार कर दिए जाने पर उनका नाम खासा सुर्खियों में रहा है।