मुंबई। महाविकास आघाडी सरकार के स्वरूप पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने आज (23 अगस्त, सोमवार) कहा कि यह सरकार गलती से बन गई है. विचारधारा के आधार पर इन तीनों पार्टियों का संगम नहीं हुआ है. सिर्फ सत्ता के लिए गठबंधन हुआ है. जिस तरह गुड़ के ढेले के लिए चीटियां आपस में एक दूसरे से चिपक जाती हैं, उसी तरह ये तीनों पार्टियां एक-दूसरे से चिपकी हुई हैं। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों की आत्महत्याएं बढ़नी शुरू हो गई हैं।
मंत्रालय के सामने किसान ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इस सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इन्हें किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. इस बीच नारायण राणे, राव साहब दानवे समेत महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री राज्य भर में जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. शिवसेना इसे यात्रा ना कह कर ‘जत्रा’ (एक तरह का मेला और उत्सव का आयोजन) की संज्ञा दे रही है. जब फडणवीस से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिन्हें जत्रा का अनुभव है, उन्हें और क्या दिखाई देगा. जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, भाजपा के लिए यही बड़ी बात है।
गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार चाइल्ड केयर फंड अनुदान बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अकोला जिले के बालापुर तालुका के पारस फाटा में कांग्रेस नेता मुरलीधर राउत द्वारा आयोजित एक किसान संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए यह आरोप लगाया। यशोमति ठाकुर ने कहा कि इससे पहले, हमने चाइल्ड केयर फंड ग्रांट को 450 रुपये से बढ़ाकर 1125 रुपये कर दिया था, हालांकि यह अनुदान अपर्याप्त है और इसे 2500 रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भेजा गया है। लेकिन उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार ने प्रस्ताव को लेकर सहयोग नहीं दिया और फंड देने में आनाकानी कर रहे हैं। यशोमति ठाकुर पहली कांग्रेसी नेता नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप पूर्व मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कई कांग्रेसी नेताओं का यह मानना है कि ठाकरे सरकार में कांग्रेस का सिर्फ इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस को अगले सारे चुनाव अपने दम पर लड़ने चाहिए। अन्यथा राज्य में कांग्रेस हाशिए पर चली जाएगी।