28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाकोरोना की तीसरी लहर को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे चर्चा

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे चर्चा

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पीएम मोदी कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए आज यानी मंगलवार को इस संबंध में अहम् बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 3.30 बजे होगी, जिसमें तीसरी लहर से निपटने और इस दौरान क्या कदम उठाये जाने चाहिए जैसे मसलों पर चर्चा होने की संभावना है। इसमें बैठक स्वास्थ्य मंत्रालय के आलावा कैबिनेट सचिव और नीति आयोग भी शामिल होगा।

इधर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 57.05 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 57,05,07,750 डोज सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की जा चुकी हैं। कोरोना वैक्सीनेशन का यूनिवर्सलाइजेशन फेज 21 जून 2021 से शुरू हुआ था।
वैक्सीनेशन अभियान के हिस्से के रूप में भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनका सहयोग कर रही है। केंद्र सरकार पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को स्पीडअप करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 389 मरीजों की मौत हो गई।  देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें