27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियालव जिहाद: नाम बदलकर लड़की से शादी की, अब ऐसा करने बना रहे...

लव जिहाद: नाम बदलकर लड़की से शादी की, अब ऐसा करने बना रहे दबाव

Google News Follow

Related

आगर मालवा। मध्य प्रदेश में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आगर मालवा जिले के सुसनेर में इरफान नामक एक युवक ने अपना नाम बदलकर एक हिंदू लड़की को फंसाकर शादी कर लिया। अब युवक और उसके परिवार वाले लड़की का धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे हैं। आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी इरफान ने 24 वर्षीय युवती को अपना नाम रोहन बताया था। युवती जिले के शुजालपुर की रहने वाली है। इसी साल फरवरी में उसने जबरन निकाह रचाया था और इसके बाद उसका नाम आलिया रख दिया। युवती ने एफआईआर में इरफान व उसके परिजनों द्वारा मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने के लिए मारपीट का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार कॉलेज में पढ़ाई के दौरान इरफान ने अपना नाम रोहन बताकर दोस्ती गांठी और फिर दोनों ने घर से भागकर तीन साल पहले शादी कर ली थी।
उस वक्त युवती के पास दो लाख रुपये भी थे। ये रुपये भी आरोपी इरफान ने रख लिए। शादी के बाद उनकी दो साल की बेटी और एक 11 महीने की बेटा भी है।  इसी साल मार्च से दोनों इरफान के परिवार के साथ सुसनेर आकर रहने लगे। इरफान के परिजनों ने यहां उस पर जबरन अपना धर्म बदलने का दबाव डाला। इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इसके बाद इरफान उसे किसी से मिलने नहीं दे रहा था। गत 19 अगस्त को मौका पाकर लड़की अपने माता पिता के पास पहुंची और आपबीती सुनाई।
इसके बाद युवती के मायके वाले सुसनेर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सुसनेर थाना प्रभारी राजीव उइके के अनुसार मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एक्ट 2021 की धारा पांच व मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश में 27 मार्च 2021 से मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम प्रभावी है। इस एक्ट का उललंघन करने तीन साल से 10 साल की सजा और 50,000 जुर्माना का प्रावधान है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें