28 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमन्यूज़ अपडेटराणे ने शिवसेना को दिखाया आइना, कहा- यह सरकार कुछ दिनों की...

राणे ने शिवसेना को दिखाया आइना, कहा- यह सरकार कुछ दिनों की मेहमान

Google News Follow

Related

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को शिवसेना को आइना दिखाते हुए कहा कि मेरे खिलाफ दायर किये गए सभी मामलों (शिवसेना द्वारा) में बॉम्बे हाई कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि देश अब कानून से चलता है। उन्होंने एक बार फिर शुक्रवार से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि मेरे साथ मेरी पार्टी के नेता खड़े रहे, मै सभी का धन्यवाद करता हूं। वहीं ठाकरे सरकार ने हाई कोर्ट में कहा कि वह राणे के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी।

The verdict in all cases (by Shiv Sena) filed against me in Bombay High Court has come in my favour. This is an indication that the country is run by laws: Union Minister and BJP leader Narayan Rane in Mumbai
-ANI,@ANI
नारायण राणे ने कहा, “इस बीच मीडिया ने भी मेरी अच्छाइयों का फायदा उठाया, लेकिन मेरी पार्टी मेरे पीछे खड़ी रही. मैंने ऐसा क्या कहा था? अपने देश को लेकर मेरे मन में अभिमान है। इसी अभिमान की वजह से मैंने जो कहा, वो कहा. शिवसेना के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ का थोबड़ा फोड़ने की बात कही थी। कहा था, योगी को चप्पल से मारना चाहिए. ‘थोबड़ा फोड़ने, चप्पल मारने’ की बात कहना गुनाह नहीं है क्या?” आगे नारायण राणे ने कहा, “पीएम मोदी का मुझपर विश्वास है। उनके निर्देश पर मैंने जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की। जनता को इसका भरपूर समर्थन मिल रहा था तो विपक्ष ने ऐसा खेल खेला। मैं अपने बेटों के साथ घर पर नहीं था, तब शिवसेना मेरे घर के बाहर आंदोलन कर रही थी,लेकिन बता दूं कि आप मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। परसों से फिर मेरी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो रही है। यह सरकार कुछ दिनों की मेहमान है।
इधर, महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा है कि वह राणे के खिलाफ नासिक साइबर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी। इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 17 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। राज्य के महाड की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलवार की रात को राणे को जमानत दे दी थी। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि राणे की गिरफ्तारी सही है लेकिन उन्हें हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है।
Maharashtra govt tells Bombay HC that it won’t take any coercive action against Union Minister & BJP leader Narayan Rane in the Nashik Cyber Police FIR against him for his statement against CM Uddhav Thackeray. Next hearing on 17th Sept.
-ANI,@ANI
वहीं ,महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के एक वीडियो ने इस विवाद को दिया है। इस वीडियो में वह कथित तौर पर पुलिस को राणे को गिरफ्तार करने का आदेश देते हुए सुने जा सकते हैं। इसे लेकर भाजपा विधायक आशीष सेलार ने बुधवार को परब को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, नारायण राणे की गिरफ्तारी के पीछे अनिल परब का हाथ है। भाजपा विधायक ने कहा, हम इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग करते हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें