मुंबई। हेल्थ इंश्योरेंस निकालने के नाम पर 684 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर 2018 से फरार एक शातिर गुनहगार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फाइव स्टार होटल से धर दबोचा है। इस गुनहगार का नाम नंदलाल केसर सिंह है। मार्च महीने से वह अपनी पत्नी के नाम पर मुंबई के इस फाइव स्टार होटल में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। भारत से भाग बीते 3 साल से नेपाल में दुबके नंदलाल के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। नेपाल में छिपे होने के दरमियान उसके अमेरिका व लंदन आने-जाने की भी खबर है।
बनाई थीं विविध नामों से कंपनियां
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट – 7 के असिस्टेंट इंस्पेक्टर अमोगसिद्ध ओलेकर के मुताबिक इंचार्ज सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मनीष श्रीधनकर की टीम द्वारा गिरफ्तार नंदलाल ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि अपने साथियों की मदद से उसने विभिन्न नामों से कंपनियां शुरू कर स्वास्थ्य बीमा और अन्य योजनाओं के नाम पर लोगों की जमकर ठगी की थी।
केरल में खोला था अस्पताल भी
फिनॉमिनल हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेड, फिनॉमिनल हेल्थकेयर सर्विसेज, फिनॉमिनल प्लांटेशन लिमिटेड आदि नामों से कंपनियां बनाकर विविध आकर्षक योजनाओं का प्रलोभन देते हुए उसने देश भर में मार्केटिंग श्रृंखला शुरू की थी। साथ ही, केरल में एक अस्पताल भी शुरू किया था। अच्छे रिटर्न के लालच में बड़ी संख्या में लोगों ने नंदलाल की कंपनियों में निवेश किया था। जब निवेशकों का रिफंड देने की बारी आई, तो टालमटोल की जाने लगी। लिहाजा, देश भर में कई जगह के इस सिलसिले में मामले दर्ज कराए गए। मौका ताड़ इसी दरमियान नंदलाल नेपाल भाग गया था।