मुंबई। वेतन के अभाव में एसटी कर्मियों पर छाए भुखमरी के बादल अब कुछ अवधि तक छंटने के संकेत हैं। वित्तीय समस्याओं के चलते उनमें हाहाकार मच जाने के बाद ठाकरे सरकार के होश ठिकाने आए हैं। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने एसटी कर्मचारियों के लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। वित्त मंत्री अजीत पवार ने इस संबंध में प्रावधान किए जाने की घोषणा की थी, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब यह धनराशि बांटी जाएगी। इस संबंध में सरकार का फैसला 2 सितंबर को जारी किया गया।
बनी थी कैबिनेट उपसमिति: फैसले में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के इस प्रावधान से लंबित वेतन तक के लिए यह राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त को अधिकृत किया गया है। एसटी के लिए बजट में 1,450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। 9 जून 2021 को हुई बैठक के बाद 600 करोड़ रुपये बांटने का फैसला किया गया, यह राशि दो किश्तों में दी गई। एसटी की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट उप-समिति का गठन किया गया था।
2 माह से नहीं मिला वेतन: उल्लेखनीय है कि एसटी कर्मचारी पिछले दो महीने से वेतन से वंचित हैं और इस वजह से वित्तीय संकट के चलते अब तक 3 कर्मी आत्महत्या भी कर चुके है। कई कर्मचारियों ने इस संबंध में अपनी व्यथा पत्र लिखकर भी जताई है।