मुंबई। शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद और बल्ले, दोनों से कमाल दिखाया जिसके बाद कई दिग्गज हस्तियों ने उनकी तारीफ की। हालांकि महाराष्ट्र के पालघर के रहने वाले इस तेज गेंदबाज का टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा। वह किसी संपन्न परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे और इसी के चलते वह रोज ट्रेन से सफर करके मुंबई पहुंचते थे।
शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए और साबित कर दिखाया कि वह बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट भी झटके। शार्दुल बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन पालघर में बेहतर सुविधाएं ना होने के कारण उनका परिवार बोइसर शिफ्ट हो गया था। उन्होंने स्कूली क्रिकेट में बोरिवली के अपने स्कूल के लिए खेलते हुए 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ दिए थे। मुंबई के लिए खेलने से पहले उन्होंने कड़ी मशक्कत की और बाद में उन्हें रणजी टीम में मौका मिला।
वह रोजाना मुंबई जाने के लिए ट्रेन से सफर करते थे। शार्दुल ठाकुर को 2 साल पहले अपने पैर की सर्जरी भी करानी पड़ी थी। वह तब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे और बाद में चोट के कारण उन्हें काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। उन्होंने लंदन में अपनी सर्जरी कराई थी और फिर मैदान पर शानदार वापसी की। शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गाबा टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था।
अर्धशतकीय पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। साफ है शार्दुल ठाकुर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े मौके पर अहम योगदान देते हैं और विरोधी टीम को ऐसे ही खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा खतरा होता है।
वह रोजाना मुंबई जाने के लिए ट्रेन से सफर करते थे। शार्दुल ठाकुर को 2 साल पहले अपने पैर की सर्जरी भी करानी पड़ी थी। वह तब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे और बाद में चोट के कारण उन्हें काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। उन्होंने लंदन में अपनी सर्जरी कराई थी और फिर मैदान पर शानदार वापसी की। शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गाबा टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था।
अर्धशतकीय पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। साफ है शार्दुल ठाकुर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े मौके पर अहम योगदान देते हैं और विरोधी टीम को ऐसे ही खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा खतरा होता है।