27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमस्पोर्ट्सभारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट मैच रद्द

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट मैच रद्द

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दोनों बोर्ड ने आपसी सहमति से नहीं खेलने का किया फैसला

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के एमिरेट्स में खेले जाने वाला 5 वां टेस्ट मैच रद्द  हो गया है। यह फैसला दोनों देशों की आपसी सहमति से हुआ है। बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से यह निर्णय दोनों देशो के बोर्ड ने लिया है। मालूम हो कि 4वां मैच के दौरान  भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे। इसके बाद उनसे मिलने वाले सभी लोगों को भी एकांतवास में रहने को कहा गया था।

Following ongoing conversations with the BCCI, the ECB can confirm that the fifth LV= Insurance Test at Emirates Old Trafford, due to start today, will be cancelled.
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2021
इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है, लेकिन पांचवें मैच के रद्द होने की सूरत में इस मैच को इंग्लैंड के खाते में जोड़ा जाएगा या फिर भविष्य में इस रद्द हुए मैच को फिर से आयोजित किया जाएगा। अगले साल भारत लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा।
इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत ने इस साल 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया। हालांकि टीम के पास अब भी मौका है, लेकिन उसके लिए उसे अब अगले साल तक का इंतजार करना होगा। बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री हो गई थी। सबसे पहले टीम के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना की चपेट में आए थे।
शास्त्री इस समय आइसोलेशन पीरियड से गुजर रहे हैं। उनके अलावा फील्डिंग कोच आर श्रीधर, बॉलिंग कोच भारत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन में हैं। इन सबके बाद मैच शुरू हो एक दिन पहले टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया था और उन्हें होटल रूम में ही रहने के लिए कहा गया था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें