29 C
Mumbai
Sunday, November 17, 2024
होमदेश दुनियादेवी-देवताओं पर टिप्पणी करना एक्सीडेंटल हिन्दू की प्रवृति: CM योगी

देवी-देवताओं पर टिप्पणी करना एक्सीडेंटल हिन्दू की प्रवृति: CM योगी

Google News Follow

Related

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ में शनिवार को प्रबुद्ध सम्मेलन में देवी देवताओं पर टिप्पणी करने वालों पर जमकर तीखा प्रहार किया। कुछ लोग देश में आपदा के समय इटली भाग जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देवी- देवताओं और राम कृष्ण को नकारना उनकी प्रवृत्ति है। यह वही कर सकता है जो एक्सीडेंटल हिन्दू होगा।  सीएम योगी ने इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा राजनीति में आदर्शों और मूल्यों के साथ आई है जो देश की आस्था से जुड़ा हुआ है।

सीएम योगी ने कहा, ‘ निर्दोष लोगों की संपत्ति एवं सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों का एक ही उपचार है -बुलडोजर।’ उन्होंने कहा कि पहले डीजीपी आवास के पास एक शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा था, मैंने कहा कि इसका एक ही उपचार है- बुल्डोजर। कभी-कभी ज्यादा पंचायत न करके सीधे जवाब देने की जरूरत होती है।’ समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछली सरकार में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बाढ़ में डूबे रहते थे, बच्चे एवं नागरिक इंसेफेलाइटिस और डेंगू की चपेट में आकर तड़पते थे। उस समय, जिम्मेदार लोग सैफई में फिल्मी हस्तियों के नृत्य का आनंद लेने में व्यस्त रहते थे।
मुझे समझ में नहीं आता कि स्वार्थ में लोग राष्ट्र व समाज हित कैसे भूल जाते हैं।’ योगी ने कहा कि ‘ देश कमजोर होगा तो कोई व्यक्ति मजबूत होकर भी कुछ नहीं कर सकता। अगर देश मजबूत होगा तो सब एक साथ मजबूत होंगे।’ योगी ने प्रबुद्ध वर्ग को आगाह करते हुए कहा, ‘हम सबकी व्यक्तिगत इच्छा, उपासना विधि, मत-मजहब की स्वतंत्रता, राष्ट्र धर्म के समक्ष गौड़ है। जब भी प्रबुद्ध समाज का चिंतन अवरुद्ध हुआ है, प्रदेश के सामने संकट आया है, पूरा देश आत्मविस्मृत स्थिति पर पहुंचा है।
‘योगी ने कहा कि आत्मविस्मृत समाज अपनी स्वाधीनता की रक्षा कभी नहीं कर पाता। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आप सभी समाज को सही दृष्टि और विचार प्रदान करते हैं और सही राह दिखाते हैं, यह आपको तय करना है कि उत्तर प्रदेश में आपको दंगा युक्त,और माफियाओं की सरकार चाहिए या राम राज्य की सरकार। सीएम योगी ने कहा कि हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा दल है और दाल से बड़ा देश।योगी ने कहा कि बीजेपी मूल्यों और आदर्शों को लेकर राजनीति में आई है, जिससे इस देश की आस्था जुड़ी हुई है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,307फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
191,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें