नई दिल्ली। इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सम्पर्क समूह ने भारत से जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस करने को कहा है। जबकि भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने ओआईसी से कहा है कि वह इस मंच का इस्तेमाल उसके आंतरिक मामलों हस्तक्षेप के लिए न किया जाए। बता दें कि ओआईसी की यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र से इतर हुई थी।
पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक,‘‘ ओआईसी के विदेश मंत्रियों के संपर्क समूह की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा कि भारत को पांच अगस्त 2019 और उसके बाद लिए गए सभी गैर-कानूनी तथा एकतरफा फैसलों को वापस लेना चाहिए और जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकना चाहिए।’’ वहीं, भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अनुच्छेद-370 को निष्क्रिय कर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना उसका आंतरिक मामला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने आतंकवाद के संबंध में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया और आतंकवादी समूहों के लिए इस्लामाबाद समर्थन पर लगाम लगाने और बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना ,स्पेस सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।