मुंबई। राज्य की सड़कों पर बने गड्डों से हर कोई परेशान है। बांबे हाईकोर्ट की फटकार और सरकार के मंत्री छगन भुजबल द्वारा गड्ढे वालों सड़कों की शिकायत के बाद सरकार जागी है। सोमवार को मंत्रालय में हुई बैठक में पीडब्लूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिन मनोज सौनिक ने कहा कि 15 अक्टूबर तक मुंबई-नाशित हाईवे सहित सभी सड़कों के गड्ढे भरे जाए। इसके पहले एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मुंबई-नाशिक हाईवे के गड्डों को लेकर सरकार को फटकार लगाई थी। नाशिक के पालकमंत्री व राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने भी सड़कों के गड्डों पर नाराजगी जताई थी।
उन्होंने कहा था कि पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार में मैं पीडब्लूडी मंत्री था तो नाशिक से मुंबई तीन घंटों में पहुंच जाता था पर अब यह दूरी तय करने में सात घंटे लग जाते हैं। 19 से 23 सितंबर के दौरान अतिवृष्टि के कारण मुंबई-नाशिक और मुंबई-गोवा महामार्ग बड़े पैमाने पर खराब हो गए हैं। इन दोनों महामार्ग के साथ राज्य भर के सभी राष्ट्रीय महामार्गों के गड्ढों को पाटने का काम 15 अक्टूबर से पहले पूरा किया जाए। इसी बीच सौनिक ने राष्ट्रीय महामार्ग के खराब होने के बाद उसके मरम्मत कार्य के लिए तत्काल कार्यवाही के बारे में कार्य पद्धति विकसित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।