29 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियाधोखेबाज है पाकिस्तान,भारत हमारे साथ डिप्लोमेसी शुरू करे

धोखेबाज है पाकिस्तान,भारत हमारे साथ डिप्लोमेसी शुरू करे

Google News Follow

Related

काबुल। पहली बार तालिबान के एक वरिष्ठ नेता ने पाकिस्तान को धोखेबाज मुल्क करार दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान संस्थापकों में शामिल रहा मुल्ला अब्दुल सलाम जईफ ने कहा है कि पाकिस्तान भरोसे लायक नहीं है, जब हमने सुपर पावर अमेरिका के आगे घुटने नहीं टेके तो पाकिस्तान के हाथों में खुद को कैसे सौंप देंगे। उसने कहा है कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं होने देगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्ला जईफ ने भारत की आशंकाओं पर कहा है कि भारत हमसे डिप्लोमेसी शुरू करें. ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कोई और देश उसके खिलाफ तो नहीं कर रहा. साथ ही जईफ ने कहा, “कोई भी देश हमारे साथ ईमानदार नहीं रहा. वैसे भी पाकिस्तान का असली चेहरा सब जानते हैं, वह धोखेबाज है, उस पर भरोसा नहीं कर सकते. वैसे भी हर अफगानी को स्पष्ट है कि हमें न्यूट्रल रहना है. हम अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे।

इसके अलावा हम अपने देश के अंदरूनी मामलों में पाकिस्तान या किसी देश की दखल को भी नहीं स्वीकार करेंगे। जईफ ने बताया कि इस बार का तालिबान शासन बदला हुआ है. महिलाएं स्कूल जा रही हैं। कुछ काम पर जा रही हैं. रैलियां निकाल रही हैं. उन्हें राजनीति, बिजनेस जैसी जगहों पर मौके देने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। जईफ ने बताया कि मुल्ला बरादर, अखुंदजादा, स्टानकजई और वह भले ही सरकार में न हों. लेकिन सरकार के करीब ही हैं. देश में स्थिरता लाना हमारी प्राथमिकता है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें