मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को ‘सोसायटी’ फिल्म का पोस्टर लांच किया। सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति एकाएक नहीं बदलता बल्कि एक पूरी प्रक्रिया है।यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। वहीं ,पोस्टर लांच करते हुए राज्यपाल फिल्म की टीम को बधाई दी और लगातार सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने की बात कही।
राज्यपाल भवन में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए, जो समाज का दर्पण हैं। इन दिनों पाश्चात्य संस्कृति पर ज्यादातर फिल्में बनती है, जबकि भारतीय संस्कृति और समाज के अनछुए पहलुओं पर लगातार फिल्में बनाने की ज़रूरत है। क्योकि आज के युवा परंपराओं से कट रहे हैं, इसलिए फ़िल्ममेकर्स की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे इस बात का ख्याल रखे और युवाओ को संस्कृति से जोड़े रखे इस तरह की कहानियों पर जोर दे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पूरी टीम को फिल्म ‘सोसायटी’ के लिए बधाई दी। इस दौरान फ़िल्म के प्रोड्यूसर राजेश मोहंती, फिल्म के राइटर और डायरेक्टर धीरज सार्थक के अलावा फ़िल्म के अभिनेता IRS डिप्टी कमिश्नर अन्वेष और अभिनेत्री सपना मौजूद रहे। एसआर इंटरप्राइजर्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म का संगीत अन्वेष ने ही दिया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
फ़िल्म में दिखाया गया है कि समाज में रहने वाले लोगो की मानसिकता रातों रात नहीं बदलती। इसमें काफी वक्त लगता है। यह कहानी एक ऐसे शख़्स की है जो सोशियो-साइको-पैथ है। उसका सामान्य व्यक्तित्व एक ख़ास स्थिति में बदल जाता है और उसके बाद वो ख़तरनाक तरीके से व्यवहार करता है। बता दें कि फिल्म के निर्देशक पत्रकार हैं और अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाते रहते हैं। वहीं, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले IRSडिप्टी कमिश्नर अन्वेष फिल्म में अभिनय के साथ म्यूजिक भी दिए हैं। वेब सीरीज में काम करा चुकी सपना पति इस फिल्म में नजर आएंगी।