29 C
Mumbai
Thursday, November 14, 2024
होमदेश दुनियादिवाली से पहले ही PM मोदी ने 75 हजार लोगों को दिया...

दिवाली से पहले ही PM मोदी ने 75 हजार लोगों को दिया घर का उपहार

Google News Follow

Related

लखनऊ। पीएम मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में देश की ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर न्यू अर्बन के थीम के साथ  केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय  व नगर विकास विभाग यूपी के  सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की।  इस मौके उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम आदित्यनाथ योगी के साथ रक्षा मंत्री भी उपस्थित रहे।  इस दौरान पीएम ने 75 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाभी वितरित किये और उनसे बातचीत की।

सालों लग जाते थे: पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पीएम आवास योजना की कामयाबी के लिए केंद्र और यूपी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि आज भारत पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है, वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक है। एक समय था, जब घर की मंजूरी से लेकर जमीन से उतरने में ही सालों लग जाते थे। जो घर बनते भी थे, वे रहने लायक भी थे या नहीं, इस पर भी सवाल उठता था। उन्होंने कहा, ‘इस देश में 2014 से पहले जो सरकार थी, उसने शहरी आवास योजना के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे।

कई योजनाओं का भी किया शिलान्यास : इसमें भी सिर्फ 8 लाख ही बनाए गए थे। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी।  इस दौरान प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा, मोदी जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आफ भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आगरा, कानपुर और ललितपुर के लाभार्थियों से भी वार्ता की।
वाजपेयी चेयर का डिजिटल उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अबंडेकर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चेयर का भी डिजिटल उद्घाटन किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे।  इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सुना है कि इस दिवाली पर अयोध्या में सात लाख दीप जलाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग भी एक होम वर्क कीजिये। 9 लाख घरों में दो -दो दीप जलाइए तो 18 लाख दीप जलेंगे। इस तरह कुल 18 लाख  दीप जलेंगे और भगवान राम भी प्रसन्न होंगे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,317फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें