ज्योतिषाचार्य की मानें तो देवी मां के इन पवित्र दिनों से शुरू किया गया हर फल फलदायी होता है ,लेकिन इस साल कुछ कार्यों के लिए ये नवरात्रि बेहद शुभ माने जा रहे है ,लेकिन इस साल कुछ कामों के लिए नवरात्रि बेहद ही शुभ माने जा रहे हैं। नवरात्रि में दो सौभाग्य योग, एक वैधृति योग और 5 रवियोग बन रहे हैं, जिसके चलते इन दिनों नए कार्यों की शुरुआत करने, नया घर या वाहन खरीदना शुभ रहेगा। घर का सामान खऱीदने के लिए भी ये वक्त सही है। इस बार नवरात्रि आठ दिन का होगा।
एक ही दिन में दो तिथियां पड़ने से शारदीय नवरात्रि 8 दिन तक चलेंगे। 9 अक्टूबर दिन शनिवार को तृतीया सुबह 7 बजकर 48 मिनट तक रहेगी, इसके बाद चतुर्थी शुरू हो जाएगी, जो अगले दिन 10 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 5 बजे तक रहेगी। नवरात्रि 14 अक्टूबर को संपन्न होंगे। 15 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) का त्योहार मनाया जाएगा। नवरात्र में कलश स्थापना का बहुत बड़ा महत्त्व है। शारदीय नवरात्रि में शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 से 7 बजकर 07 बजे तक है।
बता दें कि आश्विन की नवरात्रा शारदीय नवरात्र कहलाता है। आश्विन की नवरात्र में देवी पूजन की परम्परा है। इस दौरान देवी के नौ रूपों का पूजन किया जाता है।
बन रहा महासंयोग: इस बार नवरात्र में शुरू करें कोई कार्य होगा सफल
इस बार शारदीय नवरात्रि पर खास संयोग बन रहा है।7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होगा। गुरुवार को माता शैलपुत्री की आराधना कर नवरात्रि की शुरुआत होगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार पांच रवियोग और सौभाग्य योग का योग बन रहा है। अगर नवरात्रि पर कोई कार्य शुरू करेंगे तो सफल जरूर होगा।