24 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024
होमधर्म संस्कृतिभगवान राम से जुड़े स्थलों का स्पेशल ऑफर के साथ दर्शन कराएगा...

भगवान राम से जुड़े स्थलों का स्पेशल ऑफर के साथ दर्शन कराएगा IRCTC

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भगवान राम के जीवन से जुड़े जगहों पर घूमने के लिए आईआरसीटीसी राम भक्तों के लिए विशेष ऑफर लाया है। इस पॅकेज के तहत आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट आदि जगहों के दर्शन करने का मौका उपलब्ध करा रहा है। रामपथ यात्रा के तहत श्रद्धालुओं को सात रात और आठ दिन धार्मिक जगहों की सैर कराने प्लान बनाया है।

आईआरसीटीसी की राम पथ यात्रा पैकेज के लिए बोर्डिंग और डिबोर्डिंग प्वाइंट पुणे, लोनावाला, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, खंडवा और इटारसी है।IRCTC के रामपथ पैकेज के लिए राम भक्तों को 7,560 रुपये की शुरुआती कीमत से बुकिंग कराना होगा। वहीं कंफर्ट के लिए प्रति व्यक्ति 12,600 रुपये की बुकिंग करानी होगी।
IRCTC के राम पथ यात्रा में श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि अयोध्या, संगम प्रयाग, हनुमान मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, अस्सी घाट और सती अनुसूया आश्रम समेत अन्य जगहों पर जाने का अवसर मिलेगा।  श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए हॉल और लॉज की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन्हें शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। राम पथ यात्रा में किसी स्मारक को देखने के लिए खुद से खर्च वहन करना होगा। यात्रा से पहले कैंसिल कराने पर 250 रुपये प्रति पैसेंजर चार्ज वसूला जाएगा।
बता दें कि आईआरसीटीसी की राम पथ यात्रा के टिकटों की बुकिंग 27 नवम्बर से शुरू होगी। श्रद्धालु आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं ।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,300फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें