नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना महामारी की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। मंत्रालय देशवासियों को सजग करते हुए कहा कि अभी तीन माह हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिविटी पिछले सप्ताह की तुलना में घटी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविड की चुनौती अब भी खत्म नहीं हुई है। कुछ हद तक हम कह सकते हैं कि हम दूसरी लहर को काबू में नहीं कर सके हैं। हमें लगातार प्रयास करना होंगे। हम अभी यह ना समझें की कोविड खत्म हो चुका है। हमारे सामने कोविड की कई सारी चुनौतियां हैं और हमें उस पर काम करने की जरूरत है।
हमें अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखना है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार के करीब मामले दर्ज किए गए। आज भी देश में औसतन 20,000 मामले सामने आ रहे हैं। संयुक्त सचिव अग्रवाल ने बताया कि पिछले सप्ताह कोरोना के 56 फीसदी नए मामले केरल से दर्ज़ किए गए हैं। देश के पांच राज्यों- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम व कर्नाटक में 10 हजार से ज्यादा सक्रिय केस हैं। पांच राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी 10,000 से ज़्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं।
केरल में 1,22,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 36,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक में भी सक्रिय मामले अधिक संख्या में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 28 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना को पॉजिटिविटी पांच से दस प्रतिशत है। जबकि 34 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी दस फीसदी है।