29 C
Mumbai
Saturday, January 3, 2026
होमस्पोर्ट्सभारत से डरा पीसीबी, रमीज राजा बोले- PM मोदी कभी भी कर...

भारत से डरा पीसीबी, रमीज राजा बोले- PM मोदी कभी भी कर सकते हैं बर्बाद!

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। यह पाकिस्तान क्रिकेट का बड़बोलापन ही है जो एक-एक पैसे के लिए मोहताज है,लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को हारने का ख्याब देख रहा है। पाकिस्तान को अपना पिछला रिकॉर्ड देखना चाहिए।  पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वे टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देती है तो टीम को ब्लैंक चेक दिया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने इस बात खुद खुलासा किया है। इतना ही नहीं रमीज राजा का मानना है कि अगर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चाहें तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बरबाद कर सकते हैं। आइये देखते है भारत ने टी 20 मैच में कितनी बार पाकिस्तान को नाको चना चबाने को मजबूर किया है।

इंडिया के पैसा से पाकिस्तान क्रिकेट चला रहा: वही, पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने सीनेट स्टैंडिंग कमिटी ऑन इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन (आईपीसी) की मीटिंग में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की फंडिंग पर 50 फीसदी चलता है और आईसीसी फंडिंग यह होती है कि वे टूर्नामेंट्स कराते हैं और उससे जो पैसे आते हैं वो अपने मेंबर्स बोर्ड्स में बांट देते हैं और वो जो आईसीसी की फंडिंग है वह 90 फीसदी भारतीय मार्केट से आती है। एक तरह से इंडिया का पैसा पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहा है। अगर कल को भारतीय प्रधानमंत्री ये सोच लेते हैं कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे तो पीसीबी ढह भी सकता है।’

मालूम हो कि टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं हैं और हर बार बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है। इन 5 मौकों पर टी20 विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई और भारत ने कैसे पाकिस्तान को हर बार शिकस्त दी।

2007: भारत ने पाक दो बार दी मात 
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप में पहली बार 2007 में भिड़े थे। तब टूर्नामेंट के लीग मैच में टीम इंडिया ने बॉल आउट नियम के तहत पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल भी दोनों टीमों के बीच ही हुआ था, जिसमें भारत ने 5 रन से जीत दर्ज करते हुए पहला टी20 विश्व कप भी जीता था।  तब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे।
2012: विराट की पारी पड़ी भारी 
फिर दोनों टीमें 2012 के टी20 विश्व कप के सुपर-8 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ीं थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 128 रन पर आउट हो गई थी। तब लक्ष्मीपति बालाजी ने 3 विकेट लिए थे और विराट कोहली ने 61 गेंद में 78 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी आसानी से जीत दिला दी थी। दोनों टीमों के बीच चौथी बार 2014 के टी20 विश्व कप में टक्कर हुई। इस बार भी जीत टीम इंडिया को नसीब हुई। तब भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था। तब पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। भारत ने 9 गेंद रहते ही मैच जीत लिया था।
2016: 6 विकेट से चटाई थी धूल 
2016 में एक बार फिर विश्व कप हुआ और सुपर-10 के एक मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच जोर आजमाइश हुई थी। ईडन गार्डंस में हुए इस मुकाबले में बारिश से जरूर थोड़ी बाधा पैदा हुई थी, लेकिन टीम इंडिया की जीत की राह में मौसम रोड़ा नहीं बन पाया और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी से भारत ने पांचवीं बार पाकिस्तान को पीटा। मालूम हो कि 2021 का टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर शुरू होगा। वहीं 14 नवम्बर को फ़ाइनल खेला जाएगा।
National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,517फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें