30 C
Mumbai
Friday, November 15, 2024
होमदेश दुनियाकश्मीर: NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, चार आतंकियों के मददगार गिरफ्तार 

कश्मीर: NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, चार आतंकियों के मददगार गिरफ्तार 

Google News Follow

Related

 कश्मीर। एनआईए ने कश्मीर में  आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने कई जगहों पर छापेमारी की। बात  मंगलवार को जांच एजेंसी ने यूपी, दिल्ली और कश्मीर के 18 जगहों पर छापा मारा था।

कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल-मुजाहिदीन और उनसे संबंधित अल बदर, फैशिस्ट फोर्स, मुजाहिदीन गजवातुल हिंद इन आतंकी संगठनों के खिलाफ एनआईए ने छापेमारी की। एनआईए ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान उजागर कर दी है। एनआईए ने वसीम अहमद, तारिक अहमद, बिलाल अहमद और तारीक अहमद बफंदा को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच के आधार पर ये सब आतंकियों के सहयोगी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और जिहाद के लिए भड़काने वाले दस्तावेज और संदिग्ध लेन देने के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
आतंकवादी संगठनों के खिलाफ छापेमारी में केन्द्रशासित प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ ने भी एनआईए को सहायता प्रदान की है। एनआईए की छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है जब हाल में हुई नागरिक हत्याओं के सिलसिले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने 500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि पिछले दिनों से कश्मीर में आतंकियों ने जनता को निशाना बना रही है। जिसमें कई निर्दोषों को गोली मारकर हत्या की गई है। दो दिन पहले ही आतंकियों ने  सैनिकों की एक टुकड़ी पर हमला कर दिया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,311फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें