नई दिल्ली। फैन्स पर आज से चढ़ेगा टी-20 वर्ल्ड कप का खुमार, जानें इसके बारे में सबकुछ आज से टी20 वर्ल्ड कप का खुमार सर चढ़कर बोलेगा। आज से पहला क्वालीफायर मैच अल अमीरात क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में ओमान और पापुआ न्यू गिनी भिड़ेंगे। 14 नवंबर को टूर्नामेंट के विजेता के लिए मैच खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के पहला राउंड क्वालीफाइंग राउंड होगा, जिसमें चार-चार टीमों के दो ग्रुप हैं। यहां हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सीधे सुपर 12 में एंट्री लेंगी। यहां ग्रुप ए में श्रीलंका, ऑयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया हैं, वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और मेजबान ओमान है। सुपर 12 में छह टीमों के दो ग्रुप होंगे, जहां राउंड रॉबिन के आधार पर मैच खेले जाएंगे। यहां दोनों ग्रुप से टॉप दो-दो टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान है। इन मैचों के लिए अलावा किसी अन्य मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।
यहां रिजर्व डे के दिन मैच तभी खेला जाएगा, जब तय तारीख पर मिनिमम 5 ओवरों का भी मैच न हो पाए। अगर मैच तय तारीख पर शुरू होता है और किसी कारणवश ओवरों की संख्या कम हो जाती है और स्थिति ऐसी बनती है कि मैच उस दिन पूरा होना संभव नहीं है तो रिजर्व डे के दिन मैच वहीं से शुरू होगा, जहां उसे रोका गया था। बता दें कि इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने -सामने होंगे। भारत ने 2007 में टी 20 वर्ल्ड अपने नाम किया था। जबकि 2014 में उप विजेता बना था।
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं हैं और हर बार बाजी टीम इंडिया ने मारी है। इन 5 मौकों पर टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हर बार हराया है।
यहां रिजर्व डे के दिन मैच तभी खेला जाएगा, जब तय तारीख पर मिनिमम 5 ओवरों का भी मैच न हो पाए। अगर मैच तय तारीख पर शुरू होता है और किसी कारणवश ओवरों की संख्या कम हो जाती है और स्थिति ऐसी बनती है कि मैच उस दिन पूरा होना संभव नहीं है तो रिजर्व डे के दिन मैच वहीं से शुरू होगा, जहां उसे रोका गया था। बता दें कि इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने -सामने होंगे। भारत ने 2007 में टी 20 वर्ल्ड अपने नाम किया था। जबकि 2014 में उप विजेता बना था।
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं हैं और हर बार बाजी टीम इंडिया ने मारी है। इन 5 मौकों पर टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हर बार हराया है।