30 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमबॉलीवुडबढ़ेगी आर्यन की मुश्किलें, एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर की चैट, NCB...

बढ़ेगी आर्यन की मुश्किलें, एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर की चैट, NCB ने कोर्ट को सौंपा

Google News Follow

Related

मुंबई। आर्यन खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बार फिर आर्यन की एक चैट को लेकर जमानत का विरोध कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी ने आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई अभिनेत्री से चैट को कोर्ट में पेश किया है। बता दें कि बुधवार को आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होनी है।

सूत्रों के मुताबिक एजेंसी का कहना है कि मुंबई में हुई क्रूज पार्टी के दौरान आर्यन खान की एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर बातचीत हुई थी। उसके कुछ वक्त बाद ही एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया था। आर्यन के अलावा 2 अक्टूबर को 7 अन्य लोगों को भी एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। एजेंसी का कहना है कि चैट में आर्यन खान ने एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर बातचीत की थी। पिछली सुनवाई के दौरान भी कुछ चैट एनसीबी की ओर से कोर्ट को मुहैया कराए गए थे। उसके बाद कुछ और डिटेल्स एजेंसी ने सौंपी हैं।
पिछले सप्ताह आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और 6 अन्य लोगों को 2 अक्टूबर को एजेंसी ने हिरासत में लिया था। इसके बाद 8 अन्य लोगों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी को आर्यन खान के साथ एक अपकमिंग एक्ट्रेस की चैट मिली है। दोनों 2 अक्टूबर को हुई मुंबई क्रूज पार्टी के दौरान ड्रग्स पर चर्चा कर रहे थे, जिसके बाद आर्यन और सात अन्य को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। इन चैट मैसेजेस से साफ तौर पर पता चलता है कि आर्यन खान और अभिनेत्री के बीच ड्रग्स को लेकर चर्चा हुई थी।
पिछली सुनवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने कुछ चैट्स को कोर्ट को सौंपी थी। इसके अलावा आर्यन खान की कुछ ड्रग तस्करों से बातचीत भी कोर्ट को सौंपी गई है। पिछले हफ्ते हुई सुनवाई के बाद जज वीवी पाटिल की कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस दौरान अदालत ने त्योहार और हफ्ते के अंत के कारण 20 अक्टूबर को फैसला सुनाने का एलान किया था।
आर्यन खान फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। आर्यन और अन्य लोगों की जेल में ड्रग्स से उबरने को लेकर काउंसिलिंग भी की गई थी।  मालूम हो कि शाहरुख़ खान की गिरफ्तारी को लेकर कई राजनितिक दल एनसीबी की घेराबंदी कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के एक नेता ने सुप्रीम कोर्ट एक याचिका दायर की है जिसमें कहा गया है आर्यन के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है।वहीं, एनसीपी नेता भी इस मामले को लेकर लगातार एनसीबी पर हमला बोल रहे हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें