Superstar Rajinikanth receives the Dadasaheb Phalke Award at 67th National Film Awards ceremony in Delhi. pic.twitter.com/x8hVKuCgE0
— ANI (@ANI) October 25, 2021
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने सिनेमा जगत को 5 दशक दिए हैं. कोई कहेगा वह वेटरन हैं, कोई आइकॉनिक कलाकार कहेगा। मैं कहता हूं कि इन 5 दशक ने उनको एक इंडिविजुअल से एक संस्था के रूप में बदला है।
67th National Film Awards | Kangana Ranaut receives the Best Actress award for "Manikarnika" and "Panga". Dhanush and Manoj Bajpayee receive the Best Actor award for "Asuran" and "Bhonsle" respectively. pic.twitter.com/SYuiIKZKUp
— ANI (@ANI) October 25, 2021
वहीं, इस समारोह में अभिनेत्री कंगना रानौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। अभिनेता धनुष को असुरन और मनोज वाजपेयी को भोसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। रंगना रनौत को अब तक तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। सबसे पहले अभिनेत्री को फिल्म फैशन में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवार्ड मिला था। जिसके बाद साल 2014 में फिल्म क्वीन के लिए और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल था