32 C
Mumbai
Friday, October 18, 2024
होमदेश दुनियामहबूबा के बयान पर बिफरे BJP नेता: कहा- तालिबानी सोच वालीं हैं मुफ़्ती 

महबूबा के बयान पर बिफरे BJP नेता: कहा- तालिबानी सोच वालीं हैं मुफ़्ती 

Google News Follow

Related

चंडीगढ़ / कश्मीर।  महबूबा मुफ़्ती के बेतुका बयानों पर बीजेपी के नेताओं जोरदार पटलवार किया है। जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने  महबूबा मुफ़्ती को तालिबानी सोच वाली बताया है। जबकि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा है महबूबा मुफ़्ती का डीएनए ख़राब है। उन्होंने कहा कि उन्हें साबित करना होगा कि वह कितना भारतीय हैं। बता दें कि  टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने वालों का महबूबा ने सपोर्ट किया था। उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दिया था।
महबूबा मुफ्ती ने यह ट्वीट किया था: गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है? कुछ लोग ऐसे नारे भी लगा रहे हैं कि देश के गद्दारों को गोली मारो… . आगे उन्होने कहा था कि कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर के अलग होने और विशेष दर्जा छीनने पर मिठाइयां बांटकर जश्न मनाए गए थे। उन्होने कहा कि आइए, इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें, जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी। जम्मू-कश्मीर के चक मंगा क्षेत्र में पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोग जश्न मना रहे थे। जीत का जश्न मनाने की सूचना पर पुलिस ने 6 लोगो को हिरासत में लिया था। पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने को लेकर लोगों में गुस्से को लेकर महबूबा ने ट्वीट किया था।
‘महबूबा तालिबानी मानसिकता वाली हैं’:  रविंद्र रैना ने कहा, ‘महबूबा मुफ्ती तालिबानी मानसिकता की हैं। वो यह सब पाकिस्तान के समर्थन में कर रही हैं। हमारा दुश्मन, जो केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी भेजता है और खून बहाता है। कुछ लोग भारत में रहते हैं, भारत में खाते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है। उनको (महबूबा मुफ्ती) को इसका जवाब देना चाहिए। जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश रचेगा उसे कुचल दिया जाएगा।’ महबूबा मुफ्ती ने आज ट्वीट करते हुए कहा, ‘HMs मन की बात पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले मेडिकल छात्रों पर यूएपीए थोपने के खिलाफ कश्मीरी युवाओं के साथ शुरू हुई। बजाए इसके कि इस बात का पता लगाए जाए कि आखिर क्यों पढ़े-लिखे नौजवान पाकिस्तान के साथ हैं, भारत की सरकार उन पर एक्शन ले रही है। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में उन्हें और विमुख करेगा।’
महबूबा मुफ्ती का डीएनए ख़राब:  इधर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी महबूबा मुफ़्ती पर पलटवार करते हुए कहा महबूबा मुफ्ती कस डीएनए ख़राब।  उन्हें यह साबित करना होगा कि वह कितनी भारतीय हैं।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,347फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
183,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें