मुंबई। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने साल 2006 में निकाह किया था। नवाब मलिक इससे पहले यह भी दावा कर चुके हैं कि वानखेड़े के पिता मुस्लिम थे। हालांकि, एक बार फिर से समीर वानखेड़े ने इन आरोपों का खंडन किया है। वानखेड़े ने हालांकि, निकाह की बात मानी है। वानखेड़े ने कहा है कि उनकी मां चाहती थीं कि वह निकाह करें। वानखेड़े ने खुद को जन्म से हिंदू भी बताया है। ‘मेरे पिता हिंदू और मां मुस्लिम थीं। मैं उन दोनों से प्यार करता हूं। मेरी मां चाहती थीं कि मैं मुस्लिम रीतियों से शादी करूं…लेकिन उसी महीने मैंने अपनी शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत भी रजिस्टर करवाई थी, क्योंकि जब दो धर्मों के लोग शादी करते हैं तो उनकी शादी इसी एक्ट के तहत पंजीकृत होती है।’वानखेड़े ने आगे कहा, ‘मैं जन्म से हिंदू हूं और एक दलित परिवार से आता हूं।
मैं आज भी हिंदू हूं। मैंने कभी भी किसी तरह का धर्मांतरण नहीं किया। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और मुझे इसपर गर्व है।’वानखेड़े ने अपनी पहली शादी पर कहा, ‘बाद में हम दोनों ने कानूनी प्रक्रिया से तलाक लिया। अगर मैंने किसी और धर्म में परिवर्तन किया होता…नवाब मलिक को सर्टिफिकेट दिखाना चाहिए। मेरे पिता स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी का सर्टिफिकेट दिखाएंगे।’ इस बीच समीर वानखेड़े के पिता ने बुधवार को एक बार फिर से दोहराया है कि वह हिंदू हैं। वानखेड़े के पिता ने कहा, ‘मैं दलित हूं। मेरे दादा, परदादा और उसके परदादा सभी जन्म से हिंदू हैं तो उसमें बेटा कहां से मुस्लिम हो गया। यह तो नवाब मलिक से ही पूछो।’