मुंबई। समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने एनसीपी नेता नवाब मलिक पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से कहा कि नवाब मलिक को कुछ भी बोलने से सोच-समझकर बोलना चाहिए। मै हिन्दू हूं तो मेरा बेटा मुस्लिम कैसे हो सकता है। मेरे दादा परदादा सभी हिन्दू थे। हम दलित परिवार से हैं। उन्होंने कहा मेरी पत्नी मुस्लिम थी।
#WATCH | I myself am a Dalit…all of us, my ancestors are Hindus… how can my son be Muslim. He (Nawab Malik) should understand this…: NCB officer Sameer Wankhede's father Dnyandev Wankhede pic.twitter.com/2DEk5EClZT
— ANI (@ANI) October 27, 2021
अधिकारी समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े का यह बयान तब सामने आया है जब बुधवार को नवाब मलिक की ओर से समीर वानखेड़े के 2006 में हुए निकाल की तस्वीरें जारी की गई थीं। इस दौरान नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े एक मुस्लिम थे और उन्होंने अपना नाम छुपाकर नौकरी हथियाई है। ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं। उनके पास पैसों की कमी नहीं है। वह कुछ भी कर सकते हैं। उनसे हमारे परिवार को खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि नवाब मलिक रावण की तरह है, उनके दस-दस हाथ और मुंह हैं। वह कुछ भी कर सकता है।
एनसीबी अधिकारी समीर वानेखेड़े ने कहा कि अगर नवाब मलिक हमारे निजी जीवन पर हमला करते रहे तो वह मानहानि का केस करेंगे, कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब से उनका दामाद ड्रग मामले में गिरफ्तार हुआ है, तभी से वह ये सब कर रहे हैं। उन्होंने दोबारा कहा कि मैं हिंदू हूं और मेरी पत्नी मुस्लिम थी। समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि हमारी निजी तस्वीरें जारी कर नवाब मलिक संवैधानिक शपथ के खिलाफ कमा कर रहे हैं। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।