मुंबई। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ड्रग्स मामले में एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को टारगेट किये जाने पर एनसीपी नेता नवाब मलिक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को इस तरह से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस केस का राजनीतिकरण किया जा रहा जो ठीक नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि ‘मेरा बहुत सीधा मानना है कि किसी भी जांच अधिकारी को इस प्रकार टारगेट करना ठीक है। इसके साथ ही चल रहे केस में जो गवाह होते हैं उनके ऊपर सरकार का दबाव बनाकर सरकारी तंत्र का उपयोग करते हुए उन्हें बदनाम करना भी गलत है। जिस प्रकार से ये सारी परिस्थितियां चल रही हैं, इसके कारण न्याय की प्रक्रिया में बांधा पैदा होती है।
‘ उन्होंने कहा कि ‘वो मंत्री है। संविधान की शपथ ली है। कोई मंत्री ये कहे कि मैं अधिकारी को जेल में डालूंगा तो मुझे लगता है कि जो उन्होंने संविधान की शपथ ली है ये उस दायरे में नहीं है। यदि उनके पास कोई चीज है तो वो कोर्ट चले जाएं। जांच जारी है जो उनके पास जो साक्ष्य है। उसे दें और कार्रवाई की बात करें। लेकिन इस पर राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है। मैं तो इसके आगे बढ़कर कहता हूं कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उसका एनसीबी जांच करे और दूध का दूध और पानी का पानी करे। लेकिन दायरे से बाहर जाकर उसपर राजनीतिकरण करना गलत है।’