29 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमन्यूज़ अपडेटनवाब मलिक-जितेंद्र आव्हाड ने सार्वजनिक की थी संवेदनशील जानकारी

नवाब मलिक-जितेंद्र आव्हाड ने सार्वजनिक की थी संवेदनशील जानकारी

हाईकोर्ट में खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख शुक्ला का दावा

Google News Follow

Related

मुंबई। अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग भ्रष्टाचार मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने अपने वकील के माध्यम से बांबे हाईकोर्ट में कहा है कि राज्य के मंत्री नवाब मलिक व जीतेंद्र आव्हाड ने संवेदनशील जानकारी को सार्वजनकि किया था। उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेस कर सारी जानकारी दी थी। शुक्ला के वकील महेश जेठमलानी ने अदालत में कहा कि राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख व अन्य के भ्रष्टाचार को उजारगर करनेवाली मेरी मुवक्किल (रश्मि शुक्ला) को  अनायास निशाना बनाया जा रहा है। शुक्ला ने महाराष्ट्र में बेहद ईमानीदारी व निष्ठा के साथ काम किया है। मेरे मुवक्किल के साथ राज्य सरकार बुरा बर्ताव कर रही है।

हाईकोर्ट में शुक्ला की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। शुक्ला ने इस मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। गुरुवार को न्यायमूर्ति नीतिन जामदार व न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान आईपीएस अधिकारी शुक्ला की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता जेठमलानी ने कहा कि किसी भी दस्तावेज में सिर्फ गोपनीय लिख देने भर से कोई दस्तावेज गोपनीय नहीं हो जाता है। उसके लिए ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन होना जरुरी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर मेरे मुवक्किल से दो दिन तक पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले को प्रलंबित रखने का कोई मतलब नहीं है। अनावश्यक रुप से इस मामले में मेरे मुवक्किल को निशाना बनाया जा रहा है। क्योंकि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रकरण में खुलासा किया है, लेकिन इसका मेरे मुवक्किल से कोई संबंध नहीं है। इससे पहले राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी शुक्ला को फिलहाल पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया है लेकिन शुक्ला के खिलाफ काफी सबूत हैं। शुक्ला को इस पूरे मामले से अलग नहीं किया जा सकता है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें