ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और मंत्री नवाब मलिक से मोर्चा ले रहे एनसीबी के जोनल डाय़रेक्टर समीर वानखेडे को सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न संगठनों की तरफ से समर्थन मिल रहा है। श्री शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्थान संगठन समीर वानखेड़े के समर्थन में सामने आया है। बुधवार को समीर वानखेड़े का एनसीबी के मुंबई कार्यालय के बाहर अभिनंदन किया गया। उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई।
एनसीपी प्रवक्ता मलिक आए दिन समीर वानखेड़े पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं अब उनके समर्थन में आंदोलन भी हो रहे हैं। बुधवार की सुबह श्री शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्थान ने समीर वानखेड़े के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। अपने कार्यालय में प्रवेश कर रहे समीर वानखेड़े पर फूलों की वर्षा की गई और इस दौरान उन्हें छत्रपति शिवाजी की एक तस्वीर भेंट की गई। समीर वानखेड़े ने यह सब स्वीकार किया, लेकिन टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उसके बाद इस संगठन के अध्यक्ष नितिन चौगुले ने कहा कि “नवाब मलिक केवल एक कर्तव्यपरायण अधिकारी को बदनाम कर रहे हैं।” ड्रग्स माफियाओं का समर्थन करने वाले मलिक को मंत्री पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम मलिक के खिलाफ आगे भी आंदोलन करेंगे।