27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमराजनीतिCM आदित्यनाथ योगी का ऐलान: पार्टी जहां से कहेगी वहीं से लडूंगा...

CM आदित्यनाथ योगी का ऐलान: पार्टी जहां से कहेगी वहीं से लडूंगा चुनाव

Google News Follow

Related

गोरखपुर। उत्तर  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कि उन्हें पार्टी जहां चुनाव लड़ने कहेगी  से चुनाव लड़ेंगे। शुक्रवार को सीएम ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही।  गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में बात करते हुए आयाम योगी ने पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले भी दिवाली मनाई जाती थी, पहले भी प्रयागराज का कुंभ मेला लगता था,लेकिन अब वही दिवाली ( अयोध्या का दीपोत्सव) वैश्विक स्तर पर पहचान बना रही है। जबकि प्रयागराज का कुंभ मेला ख्याति पा रहा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश का दोबारा गौरव लौट आया है।

आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए योगी ने कहा, “मैंने हमेशा चुनाव लड़ा है और पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगा।” उन्होंने कहा, “पार्टी का एक संसदीय बोर्ड है और यह तय करता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।” मुख्यमंत्री योगी ने साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में प्रदेश में आए सकारात्मक बदलावों की विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो कुछ कहा था, सरकार बनने के साढ़े चार वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में उसे करके दिखा दिया है। आदित्यनाथ ने कहा, ‘वर्ष 2017 में जब हम सरकार में आए तो सबसे बदतर स्थिति कानून व्यवस्था की थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है। साढ़े चार वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ। दीपावली समेत सभी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुए।’

उन्होंने कहा, ‘ अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन वैश्विक मंच पर छा गया है। दिवाली तो हमारे आने के पहले से भी मनाई जाती रही है, प्रयागराज में कुंभ भी पहली बार नहीं हुआ था लेकिन तब उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था। अयोध्या के दीपोत्सव, प्रयागराज के भव्य-दिव्य कुम्भ जैसे आयोजनों, बेहतर कानून व्यवस्था, निवेश और रोजगार के भरपूर अवसरों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक उनके क्रियान्वयन से हमने उत्तर प्रदेश को पहचान के संकट से मुक्ति दिलाई है। आज उत्तर प्रदेश का व्यक्ति कहीं भी जाए उसे सम्मान की निगाह से देखा जाएगा।’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है। पहले भारत से निवेश बाहर जाता था, आज बाहर से निवेश भारत में आ रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश ‘बेस्ट डेस्टिनेशन’ बना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने जा रहा है और प्रधानमंत्री को इसका प्रस्तुति दी गई है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में खाद्यान्न वितरण में किए गए सुधारों के बारे में भी जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था कि जहां से अंधेरा शुरू होता है वह उत्तर प्रदेश है लेकिन आज यह धारणा उलट हो गई है। बता दें कि आईएएनएस-सीवोटर स्नैप पोल के अनुसार, 52 फीसदी लोगों ने कहा है कि योगी चुनाव जीतेंगे, जबकि 37 फीसदी की राय है कि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे। सीएम आदित्यनाथ योगी फिलहाल उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,380फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें