पीएम मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश में बिरसा मुंडा की जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर कहा कि आजादी के बाद देश जिन्होंने सरकार चलाई वह केवल अपने स्वार्थ की राजनीति की। आजादी के दौरान आदिवासियों के योगदान को नकार दिया गया। उन्होंने कहा आदिवासियों के बारे में कुछ जानकारी उपलब्ध कराई गई। बताया भी गया बहुत हद तक कम ही जानकारियों उपलब्ध है। एक तरह से आदिवासियों के अधिकारों से वंचित रखा गया। पीएम मोदी ने भोपाल में 100 रूपये से पुनःनिर्माण किये गए रेलवे स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार केवल 9-10 वन उत्पादों के लिए एमएसपी देती थी, “लेकिन हमारी सरकार ने इस संख्या को 90 तक ले गई है। बांस की बिक्री के प्रावधान कानूनी पचड़े में फंसे हुए थे। पीएम मोदी ने कहा कि हमने अब इस कानून में बदलाव किया ताकि आदिवासी बांस बेचकर जीविकोपार्जन कर सकें। उन्होंने कहा कि “मध्य प्रदेश राज्य प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। फिर भी यहां के आदिवासियों की उपेक्षा की गई। हम इन संसाधनों का उपयोग आपके बच्चों को सशक्त बनाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर पैदा कर रहे हैं। मोदी ने कहा, “शहरों में शिक्षित लोग आदिवासियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।”
Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi walks through exhibitions in Bhopal. He will inaugurate the redeveloped Rani Kamlapati Railway Station today. pic.twitter.com/hrYBRV8SKo
— ANI (@ANI) November 15, 2021