दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की दहशत दुनिया भर में है। इस वेरिएंट को लेकर भारत पूरी तरह से सतर्क को गया है। केंद्र सरकार नए वेरिएंट को लेकर कई तरह की गाइड लाइन जारी की है। वहीं, राज्य सरकारों को भी इसके खतरे से आगाह कर दिया है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए 12 देशों की उड़ाने रद्द करने की मांग करने वाली है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कैबिनेट की बैठक में सोमवार को कहा कि ओमीक्रॉन के खतरे के मद्देनजर 12 प्रभावित देशों की उड़ाने बंद कर दी जाएं। इसके अलावामहाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के डोज के अंतर को भी कम करने की मांग केंद्र सरकार से करने वाली है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सहित कई देश ओमीक्रॉन से प्रभावित है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि,” महाराष्ट्र सरकार केंद्र सरकार से दक्षिण अफ्रीका समेत 12 देशों से आने वाली उड़ानों को कैंसिल करने की अपील करेगी। फ़िलहाल इन देशों से आने वाले यात्रियों की जांच और एकांतवास में भेज दिया जा रहा है। इसके बाद उनका दोबारा परीक्षण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
15 सालों में बीएमसी के सिर्फ 57 रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर नजर रखने को लेकर PM से बात करेंगे CM