केरल में बाबरी विध्वंस की बरसी पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई ) ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पीएफआई ने एक स्कूल के स्पोर्ट कार्यक्रम में बच्चों को ‘मै बाबरी हूं’ लिखा बैज बांटा। यह आरोप बीजेपी नेता पी के कृष्णदास ने लगाया है। बताया जा रहा है कि इस बैज को बांटने का उद्देश्य बाबरी विध्वंस को याद दिलाना है।
बीजेपी नेता ने इस संबंध में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि इस स्कूल में ज्यादा से ज्यादा हिन्दू और क्रिश्चिन समुदाय के बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मै बाबरी हूं’ बैज बांटकर इन बच्चों में द्वेष पैदा करने की कोशिश की गई है, जिस पर आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि यह घटना पथानामथहिट्टा जिले में हुई। यहां सेंट जोसेफ हाई स्कूल की है यह स्कूल कथ्थांगल पंचायत के अंतर्गत आता है। पुलिस का कहना है कि रानी मंडल के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुरेश के पिल्लई की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी के बताया कि ‘मै बाबरी हूं’ का बैज स्कूल के गेट पर बांटा गया। इसके अलावा छात्रों सीने पर इस बैज को जबरदस्ती लगाया गया। बताया जा रहा है कि शिकायत में एसडीपीआई कार्यकर्ता मुनीर नजर का नाम लिखा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मामले में सीपीआई नेता और कथ्थांगल पंचायत के अध्यक्ष बिन जोसेफ ने बताया कि एसडीपीआई सत्ता में शामिल है लेकिन इस मामले में उसकी कोई भूमिका नहीं है। जबकि केरल बीजेपी अध्यक्ष सुरेंद्रन ने कहा है कि यह घटना चिंता का विषय है। अब केरल भी सीरिया बन रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य मुख्यमंत्री चरमपंथियों को शह दे रहे है।
ये भी पढ़ें
वसीम रिजवी ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिन्दू धर्म, जाने क्या है नाम और गोत्र
प्यार में पड़े पाकिस्तानी युवक ने सीमा पार करने की कोशिश, BSF ने पकड़ा