आंध्र प्रदेश के गुंटूर में, यहां के एक युवक ने तुर्की की युवती से हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। इस दौरान यहां उपस्थित लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। हालांकि दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ थे लेकिन दोनों की ख़ुशी के लिए परिवार वालों ने बाद में हामी भर दी।
बताया जा रहा है कि गुंटूर के रहने वाले मधु संकीरथ की मुलाकात 2016 में तुर्की गिजेम से हुई थी। गिजेम और मधु की मुलाकात एक काम के सिलसिले में हुई थी। दोनों की मुलाकातें बढ़ती गई और वे दोस्त बन गए।
इसके बाद में मधु तुर्की चले गए, जहां गिजेम ने उनकी काफी मदद की। इसके बाद दोनों ने अपनी दोस्ती को नया नाम देने का फैसला किया। शुरुआत में गिजेम और मधु के परिवार इसके खिलाफ थे, लेकिन बाद में वे मान गए। जब दोनों को अपने माता-पिता की मंजूरी मिल गई तो उन्होंने 2019 में सगाई कर ली। गिजेम और मधु 2020 में शादी करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण शादी को आगे टाल दिया गया। बताया जा रहा है कि इस साल जुलाई में दोनों ने सबसे पहले तुर्की में शादी की। इसके बाद भारत में दोनों हिन्दू रीति रिवाज से शादी की। यह शादी क्षेत्र में कौतुहल का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
ममता ने गंगासागर मेले पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर कही यह बात