कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर है। 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार 63 केस सामने आये है। जबकि 277 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक दिन पहले की तुलना में 11 हजार काफी कम केस है। पिछले दिनों 179723 केस सामने आये थे। मुंबई में 24 घंटे में 33470 मामले आये हैं।
बंगाल में 19286 केस मिले हैं। दिल्ली में 11698 केस पाए गए हैं। बता दें कि सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान, अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता वाले सक्रिय मामलों का प्रतिशत 20-23% की सीमा में था और इस समय लगभग, यह काफी कम है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन संस्करण, साथ ही डेल्टा का निरंतर अस्तित्व, देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना मामलों की वृद्धि को चला रहा है।
उन्होंने मालूम हो सोमवार से देश भर बूस्टर लगनी शुरू हो गई। यह डोज स्वास्थ्य कर्मियों ,फ्रंटलाइन वर्करों और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो या किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को लगाया जाना है।
ये भी पढ़ें