बहुचर्चित ड्रग केस में मोहित भारतीय के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को मुंबई के एक अदालत ने इस तरह की टिप्पणी करने से बाज आने की सख्त चेतावनी देते हुए उनकी सशर्त जमानत मंजूर की।
मोहित भारतीय की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवाब मलिक मट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट नंबर 25 में हाजिर हुए। अदालत ने उन्हें 15000 रुपए की जमानत राशि पर जमानत मंजूर की। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अगर आरोपी नवाब मलिक ने शिकायतकर्ता के खिलाफ दोबारा इस तरह की टिप्पणी की तो जमानत रद कर दी जाएगी।मुकदमे की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।
ये भी पढ़ें
मुंबई में ऑक्सीजन बेड पर 96 फीसदी मरीज नहीं लिये हैं वैक्सीन