शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में बीजेपी को नुकसान न हो इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे थे, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे। उनकी पार्टी यूपी में 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने इसके अलावा अयोध्या और मथुरा से चुनाव लड़ने की बात कही। साथ ही उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।
हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन हम चाहते हैं कि UP में परिवर्तन हो और परिवर्तन हो रहा है। मैं पश्चिम UP जा रहा हूं, वहां किसान नेता राकेश टिकैत से मिलूंगा और जानकारी लूंगा कि वो क्या चाहते हैं, अगर हमें UP में लड़ना हैं तो हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए:संजय राउत, शिवसेना pic.twitter.com/7dSoiQzueO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकस अघाड़ी की सहयोगी राकांपा ने सपा के साथ गठजोड़ कर लिया है। शिवसेना नेता ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ उसके वैचारिक मतभेद हैं। इसलिए उसके साथ नहीं जायेंगे।
शिवसेना नेता ने कहा कि शिवसेना मथुरा और अयोध्या से भी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि यह ऐसा इसलिए किया जा रहा है क़ी सीएम आदित्यनाथ योगी यहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मेरठ, बागपत और मथुरा का दौरा कर रहा हूं। आगामी चुनाव 7 चरणों में होंगे, 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी।
ये भी पढ़ें