जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का समय नजदीक हो रहा है वैसे -वैसे सियासी पार्टियों की हड़बड़ी मची हुई। बीजेपी से लगभग दर्जन भर नेता पार्टी छोड़ गए हैं और समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर लिए हैं। शुक्रवार को बीजेपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य,दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी ने सपा का दामन थाम लिया।
इसके बाद सीएम योगी ने बीजेपी छोड़कर जाने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया। गोरखपुर में एक दलित के घर सहभोज में शामिल हुए सीएम योगी ने कहा कि वंशवाद और परिवार वाद की राजनीति करने वाले सामाजिक सरोकार के समर्थक नहीं हो सकते। उन्होंने कहा जिनके जींस में ही भ्रष्टाचार है वह कैसे सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का मूल मंत्र है कि हर गरीब और निचले तबके के लोग को शासन की योजनाओं लाभ मिले। साथ उनके साथ किसी तरह का कोई भेदभाव न हो। सीएम योगी ने इस दौरान कहा पिछले पांच सालों में सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लागू योजनाओं हर तबके तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उन योजनाओं को किसान , युवा , मजदुर आदि तक उसका लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डबल इंजन की सरकार ने जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। सरकार जनता के लिए हर तरह की सुविधा प्रदान की।
ये भी पढ़ें
UP: कांग्रेस के 50 उम्मीदवारों की लिस्ट, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट
विधान सभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में किसी से गठबंधन नहीं करेगी शिवसेना