पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में एक परिवार ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि मुजफ्फराबाद प्रशासन में उसे और उसके परिवार को घर से निकाल दिया। जिसकी वजह से इस परिवार को सर्द रातों में सड़क पर रात गुजारनी पड़ी। अब यह परिवार पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाया है .
सोशल मीडिया पर इस परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मलिक वसीम अपने परिवार को बचाने के लिए भारत सरकार से अपील की है। उन्होंने वीडियो में कहा कि मुजफ्फराबाद प्रशासन द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित वसीम कहा कहना है कि मुजफ्फराबाद प्रशासन ने उसके घर को सील कर दिया है। वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है, जिसमें वसीम कह रहा है कि अगर परिवार को कुछ होता है तो उसके लिए मुजफ्फराबाद कमिश्नर और तहसीलदार जिम्मेदार होंगे।
We strongly condemn this barbaric act by Police & Muzaffarabad administration. It’s govt’s foremost duty to provide shelter to the citizens & particularly the vulnerable children & women. Whatever the reasons the family should have not been thrown on the street in this weather. https://t.co/MYi7ScgMt3
— Prof. Sajjad Raja (@NEP_JKGBL) January 18, 2022
खबरों में कहा गया है कि वसीम को प्रशासन ने घर से निकाल दिया है और उसके घर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है वसीम के घर पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है। पीड़ित वसीम का कहना है कि यह जमीन भारत की है। जिसका मालिकाना हक़ मुस्लिमों और गैर हिन्दुओं के पास है। उसने वीडियो के जरिये पीएम मोदी से अपील की है कि पीएम मोदी आये और पाकिस्तान को सबक सिखाएं।
ये भी पढ़ें
जेडीयू के पूर्व विधायक गांधी मैदान में कराएंगे ‘पियक्कड़ सम्मेलन’
सपा को बड़ा झटका, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल