महाराष्ट्र के वर्धा में एक सड़क हादसे में बीजेपी विधायक के बेटे सहित सात छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है सभी छात्र कार द्वारा यवतमाल से सवांगी लौट रहे थे। कार एक नदी में गिर गई और उसमें सवार सात छात्रों की मौत हो गई। वहीं, पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने मृतक परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
वर्धा एसपी, प्रशांत होल्कर ने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे सेलसुरा पास पुल से कार गिर गई, जिसमें सात विद्यार्थियों की मौत हो गई। इस हादसे में बीजेपी के विधायक विजय रहांगदाले का बेटा अविष्कार रहांगदाले भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी छात्र कार से वर्धा जा रहे थे और वे यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे।
उद्धव के मंत्री ने किया टीपू सुल्तान के नाम पर मैदान का नामकरण
‘हिंदुत्व’ को लेकर BJP-शिवसेना में वाकयुद्ध: शिवसेना करे आत्मविश्लेषण