उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों और उनके उम्मीदवारों की सरगर्मियां तेज हो गयी है| इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दौरे पर हैं। इस दरम्यान वे एक बार मुजफ्फनगर और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से पूछने आए हैं कि क्या जनता दंगों को भूल गई है।
अगर नहीं भूली है तो वोट देने में गलती मत करना। वरना फिर से वही दंगे कराने वाली लखनऊ की गद्दी पर बैठ जाएंगे। बीजेपी के शासन में अब तक एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगा कराने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डकैती के मामलों में 70 प्रतिशत कमी आई है। लूट के मामलों में 69 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 30 प्रतिशत, अपहरण 35 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 30 प्रतिशत से ज्यादा की कमी हुई है।
शाह ने जनता से अपील किया कि अगर आप बीजेपी को वोट देते हैं, तो हम यूपी को नंबर एक बना देंगे। सपा आरएलडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके उम्मीदवारों की सूची बता रही है, चुनाव के बाद क्या होगा।
ये भी पढ़ें
‘जिन्ना टावर’ पर BJP आक्रामक, पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम पर करने की मांग