सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। अन्ना हजारे महाराष्ट्र में नई शराब नीति का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अन्ना हजारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजित पावर को इस संबंध में पत्र लिख चुके है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब अन्ना हजारे कुम्भकर्णी नींद में सो रही रही सरकार को जगाने के लिए14 फरवरी को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट में सुपरमार्केट और किराना की दुकानों पर शराब बेचने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य कैबिनेट में प्रस्ताव भी पारित किया गया था। जिस पर घमासान मचा हुआ है। इस नीति का बीजेपी विरोध कर रही है। बीजेपी का आरोप है कि ठाकरे सरकार राज्य को ‘मद्य ‘राज्य’ बनाने पर तुली हुई है। जिससे कभी हम पूरा नहीं होने देंगे। वहीं, इस नीति पर सत्ता रूढ़ दल के नेता बता रहे है कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसके अलावा नेताओं ने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी है।
दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि हम शराब को नहीं वाइन को बढ़ावा दे रहे हैं, शराब और वाइन में जमीन आसमान का अंतर है। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कुछ ऐसा ही कहा था कि शराब और वाइन में काफी अंतर होता है।
ये भी पढ़ें