हिजाब विवाद को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और उपमुख्यमत्री अजित पवार महाराष्ट्र के लोगों से अपील कर रहे हैं कि कर्नाटक के विवाद को राज्य में न लाया जाए और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के नेता हिजाब के समर्थऩ में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को राकांपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुंब्रा में प्रदर्शन के बाद गुरुवार को पुणे में राकांपा की तरफ से हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया गया।
फुलेवाडा इलाके में प्रदर्शन के दौरान राकांपा कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे, जिसमें लिखा था कि हिजाब हमारा अधिकार है, हिजाब हमारा अधिकार है। राकांपा के पुणे अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि कर्नाटक के उडुपी में जिस तरह एक छात्रा को देखकर युवकों ने नारेबाजी की उसके चलते देशवासी शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को स्कूलों-कॉलेजों को धार्मिक विवादों में नहीं घसीटना चाहिए।
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हिजाब विवाद पर कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा किसी भी राज्य, शहर में रहने वाले सभी लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले विवादों से बचा जाए। हम छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को मानने वाले लोग हैं। डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान में जो अधिकार दिए हैं सभी को कोशिश करनी चाहिए कि वह सभी को मिले।
यह भी पढ़ें-
बुर्का पर HC: फैसले आने तक छात्र कॉलेज में धार्मिक ड्रेस नहीं पहन सकते