भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद संजय राऊत को जोरदार प्रतिउत्तर दिया है। मंगलवार को राऊत ने कहा था कि सोमैया मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास 19 बंगले होने का आरोप लगा रहे इस आरोप को साबित कर दिखाए नहीं तो उन्हें चप्पल से मारेंगे।
सोमैया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने आरोपों को लेकर सबूत पेश कर दिए। भाजपा नेता ने टैक्स रसीद पेश करते हुए कहा कि जब बंगले उनके नहीं हैं तो मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे ने इन बंगलो के लिए प्रॉपर्टी टैक्स क्यो भरा है। इन 19 बंगलो का प्रॉपर्टी टैक्स 12 नवंबर 2020 को रश्मि उद्धव ठाकरे द्वारा जमा किया गया है। सोमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह रसीद भी पेश की जिस पर रश्मि ठाकरे और शिवसेना विधायक रविन्द्र वायकर की पत्नी मनीष वायकर का नाम है।
उसके पहले इस सम्पति का प्रॉपर्टी टैक्स अन्वय नाईक द्वारा भरा गया है। 31 मार्च 2021 तक का टैक्स भरा गया है। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने सवाल किया कि यदि ये बंगले ठाकरे परिवार के नही हैं तो इनका टैक्स रश्मि ठाकरे ने क्यो भरा। ठाकरे परिवार ने अलीबाग स्थित इन बंगलो को अन्वय नाइक से लिया था। ठाकरे व वायकर परिवार ने 21 मार्च 2014 को नाइक से यह जमीन खरीदी थी। 5 करोड़ 19 लाख की इस प्रॉपर्टी का उल्लेख उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद चुनाव के नामांकन पत्र में भी नहीं किया था।
ये भी पढ़ें