उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए रविवार को तीसरे चरण में 61 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि कई स्थानों पर एवीएम के ख़राब होने और झड़पों की भी खबर आई। वहीं, इस दौर में मैनपुरी जिले की सबसे चर्चित सीटों में शुमार करहल सीट पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप बीजेपी उम्मीदवार एसपी बघेल ने लगाया है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने 64 बूथों पर धांधली की। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है। इतना ही नहीं, बघेल ने 110 नंबर बूथ पर हुए धांधली का वीडियो भी जारी की है। उन्होंने इस सीट पर दोबारा मतदान कराने की मांग की है।
मालूम हो कि, करहल सीट से सपा के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल को उतरा है। जो कभी मुलायम सिंह की सुरक्षा टीम में शामिल रह चुके हैं। बघेल बाद में पुलिस की नौकरी छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इसके अलावा, वे हाथी की भी सवारी कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम कर फिलहाल अखिलेश यादव के सामने ताल ठोंक रहे हैं।
बघेल ने इस सीट पर हुए मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कई बूथों पर मारपीट और बूथ कैप्चरिंग की गई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इस संबंध में कुछ मतदाताओं कहा कि उन्हें धमकाया, और कहा कि आज तो पुलिस है हमेशा नहीं रहेगी। धमकाने वालों ने भी कहा कि इस बार यूपी में सपा की सरकार बन रही है। बघेल ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के वोट डाले। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता मतदाताओं को धमकाया की चुपचाप घर चले जाओ।
बघेल ने अपनी शिकायत में 12 मतदाताओं के नाम का उल्लेख किया है साथ ही जिन 64 बूथों पर सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की है उसकी भी जानकारी आयोग को दी है। बता दें कि इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां 64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होने है 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होगा।
ये भी पढ़ें