देश में बैंकों की धोखाधड़ी मामले में भगोड़े आरोपियों की जप्त संपत्ति से अब तक हजार करोड़ रूपये की वसूली परिवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा किया जा चुका है| उक्त मामले में केंद्र के अनुसार बैंकों ने अब तक भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से 18 हजार करोड़ रुपये वसूल किये हैं|
गौरतलब है कि देश का हजारों करोड़ रूपये लेकर सरकार व बैंकों सूचित किये बगैर ही विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी आदि उद्योगपति फरार हो गए| इनके द्वारा बैंकों करोड़ों रूपये का कर्ज लिया गया था| देश की वित्तीय संस्थानों के कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में तीनों देश छोड़कर फरार हो गए | उक्त मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में ईडी कर रही है|
परिवर्तन निदेशालय के वकील जनरल तुषार मेहता ने आज सुप्रीम कोर्ट में ये जानकारी दी है कि कोर्ट के द्वारा पीएमएलए के अंतर्गत जारी किये ऑर्डर के तहत ईडी ने विजय माल्या, नीरव मोदी और चोकसी के मामलों में अब तक 18 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है|
दिसंबर में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी थी कि जुलाई तक बैंकों ने तीनों से जुड़े मामलों में इनकी संपत्तियों की बिक्री के द्वारा 13109 करोड़ रुपये की रकम वापस हासिल कर ली| बैंकों को सबसे ताजा रिकवरी में 792 करोड़ रुपये वापस प्राप्त हुए हैं |
यह पढ़ें-