यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का सोमवार को पांचवां दिन है। इस बीच,केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह निकासी की निगरानी के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों का दौरा करेंगे। लगातार दूसरे दिन, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन में चल रहे संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें देश से भारतीय नागरिकों को निकालना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
मालूम हो कि, रूस और यूक्रेन के इस बीच जारी युद्ध में यहां के हालत ख़राब हो चुके है। कई लाख लोग यूक्रेन छोड़कर चले गए हैं। इस बीच, बुडापेस्ट से छठवीं फ्लाइट 240 नागरिकों को लेकर लौटी। अब तक 1400 भारतीय देश लौट चुके हैं। जबकि विदेश मंत्रालय का कहना है कि एडवाइजरी जारी किये जाने के बाद से 8000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, यूक्रेन में हालत बेहद चिंताजनक है। इसके बावजूद भारत गंगा ऑपरेशन के तहत भारतीयों को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन, जमीनी हालत बड़े ही चिंताजनक है। चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा, ताकि भारतीय नागरिकों की वापसी अभियान में समन्वय स्थापित किया जा सके।
सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा से भारतीय नागरिकों के वापसी पर ध्यान रखेंगे, जबकि रिजिजू स्लोवाकिया जाएंगे। वहीं, हरदीप पुरी हंगरी की यात्रा करेंगे, जबकि वीके सिंह नागरिकों के वापसी से संबंधित प्रबंधन के लिए पोलैंड में होंगे। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का सोमवार को पांचवां दिन है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति ने उनकी हत्या के लिए भाड़े 400 लोगों को यूक्रेन में भेजा है।
Russia Attack: शेयर किया यूक्रेन सेना से जुड़ा पुराना विज्ञापन वीडियो-आनंद महिंद्रा
बिहार में शराब की बहार: नहीं होगी जेल! जुर्माना देकर शराबी होंगे रिहा