पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी। इस चुनाव में चर्चित नेता, अभिनेता अपने भाग्य आजमा रहे हैं। गुरुवार को उनके भाग्य का फैसला होगा। जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है। जबकि, पंजाब, कांग्रेस के हाथ से फिसलकर आप के हाथों में जाने की भविष्यवाणी की गई है।
उत्तराखंड और गोवा में किसी की सरकार नहीं बन रही है। हालांकि यह अनुमान है यह तो कल भी पता चलेगा कि जनता ने किसके नाम पर अपना मुहर लगाया है। गौरतलब है कि, पंजाब में यह चर्चा है कि अगर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू हार जाते हैं। तो उनकी बेटी राबिया का क्या होगा। दरअसल, सिद्धू की बेटी राबिया ने चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि जब तक उनके पिता जीत नहीं जाते तब तक वह शादी नहीं करेंगी? यह सवाल इस लिए उठ रहा है कि सिद्धू में अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ा है।
लेकिन, एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि सिद्धू यहां से हार रहे हैं। उनके सामने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आप की नेता जीत जीवन कौर हैं। एग्जिट पोल में भविष्यवाणी में कहा गया है कि इस सीट से जीत जीवन कौर जीत दर्ज कर रही हैं। एग्जिट पोल में यह भी कहा गया यहां आप की सरकार बन रही है। हालांकि, क्या होगा, क्या नहीं यह तो कल पता चल ही जायेगा।
ये भी पढ़ें
UP मतगणना-2022: SDM और लेखपाल सस्पेंड, परिणाम से पहले बड़ा एक्शन
Whatsapp: ‘हिजाब हमारा अधिकार’ लिखा पाक झंडा शेयर करने पर बवाल