29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमन्यूज़ अपडेटBMC: नयी चुनौती! 8 संस्थाएं करेंगी सड़क कार्यों की जांच

BMC: नयी चुनौती! 8 संस्थाएं करेंगी सड़क कार्यों की जांच

सड़क बनाते समय हर पड़ाव पर क्वालिटी चेक किया जाएगा|हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या बीएमसी की ये नयी क्वालिटी चेक सिस्टम कितनी कारगर होती है|

Google News Follow

Related

देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में सड़कों की हालत खस्ता रहती है| ऐसे में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के ठेकेदारों की सड़क निर्माण के समय जल्दबाजी भी सामने लायी गयी हैं| लेकिन अब ​​बीएमसी को विश्वास है की वह एक अच्छी सड़के मुंबईकारों को दे सकती है, जिसमें ये 8 सड़कों के मापदंड की जांच करने वाली संस्थाएँ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी| फ़िलहाल पालिका की ओर से इन 8 मापदंड जांच करने वाली संस्थाओं को 2 वर्ष के लिए दिया गया हैं| वहीं, मुंबई अब एक ग्लोबल शहर है|

गौरतलब है कि मुंबई में तक़रीबन 2000 किमी लंबी सड़के फैली हुई है, जिसमें से 1000 किमी रास्ते को बदलकर सीमेंट कांक्रीट में किया गया है| हालांकि, इस साल बीएमसी 200 किमी लंबी सड़कों को बदलकर सीमेंट कांक्रीट की बात की जा रही है|वहीं, टेंडर में सड़क निर्माण की सामग्रियों को ठेकेदार गुणवत्ता विहीन या नहीं में प्रयोग कर रहे है| इस पर ये संस्थाए कड़ी नज़र रखेंगी| वहीं, सड़क बनाते समय हर पड़ाव पर क्वालिटी चेक किया जाएगा|​ ​हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या बीएमसी की ये नयी क्वालिटी चेक सिस्टम कितनी कारगर होती है|

बता दें कि बीते साल, ​​भाजपा​​ ने सड़क खराब होने के मुद्दे पर बीएमसी प्रशासन को घेर लिया था, जहां पर बीएमसी में ​भाजपा​ के गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने आरोप लगाया कि कम दर पर ठेका लेकर ठेकेदार स​​ड़कों की गुणवत्ता से समझौता करते हैं, जिससे मॉनसून के समय सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं| वहीं बीएमसी प्रशासन ​भाजपा​ के सवालों का जवाब देने में असमर्थ रही| इसके विरोध में भाजपा ने जनता को एक बार फिर खराब रास्ते उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए सभा का बहिष्कार किया था|

​​यह भी पढ़ें-

अजीत का अपने ही सरकार पर निशाना: ‘राज्य में नोटिस परंपरा बंद हो ‘         

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें